Air India हादसे से दुख में फिल्म स्टार्स, सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, टाली गई 'कन्नप्पा' की ट्रेलर रिलीज (2025)

एअर इंडिया विमान हादसे ने हर किसी को शॉक दे दिया है. एंटरटेनमेंट जगत से भी अमूमन हर स्टार इस पर अपना दुख जता रहा है. वहीं अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने इस हादसे पर रिएक्ट करते हुए अपना इवेंट कैंसिल कर दिया. इतना ही नहीं साउथ स्टार विष्णु मंचु ने कनप्पा का ट्रेलर इवेंट टाल दिया तो वहीं राणा नायडू की स्क्रीनिंग भी टाल दी गई है.

Advertisement

सलमान का इवेंट कैंसिल

एअर इंडिया की दर्दनाक प्लेन दुर्घटना के बाद, मनोरंजन जगत के तीन बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इनमें से एक है इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्घाटन, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉन्च करने वाले थे. सलमान ने डायरेक्ट तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन टीम की ओर एक प्रेस नोट जारी कया गया है.

सम्बंधित ख़बरें

विक्रांत की 'आंखों की गुस्ताखियां'का गाना नजारा हुआ रिलीज, शनाया कपूर संग दिखी किलर केमिस्ट्री
Film wrap: 57 साल के अरबाज खान दूसरी बार बनेंगे पिता, शादी के अगले ही दिन काम पर लौटीं हिना खान
तीनों खान की ही क्यों चर्चा होती है? Aamir Khan बोले...
बॉलीवुड में तीनों खान की ही क्यों चर्चा होती है? आमिर खान बोले- मुझे बुरा लगता है...
झूठ बोलकर आदित्य रॉय कपूर के घर में घुसी अनजान महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया

दुर्घटना के कुछ ही घंटों बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया. इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के संस्थापक ईशान लोखंडे ने एक भावुक बयान जारी किया- "जैसा कि हम सबने अभी-अभी यह दुखद खबर सुनी है, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और श्री सलमान खान इस कठिन समय में पूरे देश के साथ खड़े हैं. हमारी सारी संवेदनाएं और दुआएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं."

Advertisement

टल गया कन्नप्पा काट्रेलर लॉन्च

इसी के साथ विष्णु मंचु, जिनकी फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर 13 जून को लॉन्च होने वाला था और उसी दिन इंदौर में एक प्री-रिलीज इवेंट भी आयोजित किया जाना था. उन्होंने ऐलान किया है कि यह इवेंट रद्द कर दिया गया है और ट्रेलर की रिलीज को एक दिन के लिए टाल दिया गया है.

उन्होंने X पर लिखा- "आज अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया दुर्घटना में जिनकी जानें गईं, उनके लिए मेरा दिल टूट गया है. हम गहरे शोक में हैं. इसलिए हम कन्नप्पा ट्रेलर की रिलीज को एक दिन के लिए टाल रहे हैं और कल इंदौर में होने वाला प्री-रिलीज इवेंट भी रद्द कर रहे हैं. इस बेहद कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.''

राणा नायडू की स्क्रीनिंग भी टली

वेंकटेश और राणा दग्गुबाती की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'राणा नायडू' सीजन 2 की स्क्रीनिंग भी रद्द कर दी गई है. टीम द्वारा जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है- "अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना को देखते हुए, हमने नेटफ्लिक्स इंडिया में 'राणा नायडू' की स्क्रीनिंग को रद्द करने का फैसला किया है. इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं."

Advertisement

यह स्क्रीनिंग मुंबई के चित्रा सिनेमा, दादर ईस्ट में शाम 5 बजे होने वाली थी. इस कार्यक्रम में राणा दग्गुबाती के अलावा सुरवीन चावला, अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा और सुशांत सिंह के शामिल होने की संभावना थी.

यह दर्दनाक हादसा एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के साथ हुआ, जो गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गई. यह फ्लाइट लंदन जा रही थी. विमान एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था और इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे.

Air India हादसे से दुख में फिल्म स्टार्स, सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, टाली गई 'कन्नप्पा' की ट्रेलर रिलीज (2025)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Aracelis Kilback

Last Updated:

Views: 5755

Rating: 4.3 / 5 (64 voted)

Reviews: 87% of readers found this page helpful

Author information

Name: Aracelis Kilback

Birthday: 1994-11-22

Address: Apt. 895 30151 Green Plain, Lake Mariela, RI 98141

Phone: +5992291857476

Job: Legal Officer

Hobby: LARPing, role-playing games, Slacklining, Reading, Inline skating, Brazilian jiu-jitsu, Dance

Introduction: My name is Aracelis Kilback, I am a nice, gentle, agreeable, joyous, attractive, combative, gifted person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.